शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स 244 अंक तक उछला

Sameer Ur Rehman
4 Min Read
fie photo

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में मामूली तेजी का माहौल बना हुआ है। आज सुबह शेयर बाजार (Share Market) का कारोबार हरे निशान में शुरू हुआ, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange)और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) दोनों जगह गिरावट का रुख बन गया।

जिसके कारण शेयर बाजार लाल निशान में आ गया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद ही लिवाली के जोर से शेयर बाजार बिकवाली के दबाव से बाहर आ गया। हालांकि बाजार में उतार चढ़ाव अभी भी जारी है, जिसके कारण अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 139.29 अंक की मजबूती के साथ 52,792.36 अंक के स्तर पर खुला। तेजी से खुलने के बावजूद कारोबार शुरू होते ही बाजार में बिकवाली का दौर बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 242.61 अंक गिरकर 52,555.39 अंक के स्तर पर आ गया।

हालांकि इसके बाद खरीदारी तेज हुई और बिकवाली का दबाव कम हो गया। लिवाली तेज होने की वजह से कारोबार शुरू होने के 20 मिनट बाद ही सेंसेक्स आज के सबसे निचले स्तर से 244.28 अंक उछलकर 52,799.67 अंक के स्तर पर आ गया।

इस स्तर पर पहुंचने के बाद से ही शेयर बाजार में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है। कभी लिवाली तेज होती है, तो कभी बिकवाल हावी हो जाते हैं। जिसके कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर नीचे की चाल दिखाते हुए आगे बढ़ रहा है। खरीद बिक्री के बीच सेंसेक्स दोपहर 12 बजे 85.03 अंक की मजबूती के साथ 52,738.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 22.15 अंक की मजबूती के साथ 15,800.60 अंक के स्तर पर खुला, लेकिन शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी 55 अंक से अधिक लुढ़क कर 15,744.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद शुरू हुई तेज लिवाली के बल पर निफ्टी ने ऊपर की छलांग लगाई और शुरुआती आधे घंटे से कम समय में ही अभी तक के सर्वोच्च स्तर 15,823.25 अंक तक पहुंच गया।

इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के कारण निफ्टी में भी लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच दोपहर 12 बजे निफ्टी 31.20 अंक की मजबूती के साथ 15,809.65 अंक के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार को मंझोले और छोटे शेयरों से लगातार समर्थन मिल रहा है। इसी समर्थन की बदौतल निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स 0.76 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि मिडकैप इंडेक्स 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ बाजार में निवेशकों को लुभा रहा है।

सुबह से लेकर अभीतक हुए पहले सत्र के कारोबार में टेक महिंद्रा 9.36 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.67 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 2.87 फीसदी, पावर ग्रिड कारपोरेशन 2.4 8 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.19 फीसदी की मजबूती के साथ अभीतक के टॉप 5 गेनर बने हुए हैं।

दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.29 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.01 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 1.91 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.54 फीसदी और भारती एयरटेल 0.97 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/