श्रुत देवी का अपमान करने वालो की जल्द हो गिरफ्तारी नहीं तो होगा आंदोलन – अंकुर जैन

liyaquat Ali
2 Min Read

बागपत / विवेक जैन । व्यापारी एसोसिएशन बड़ौत की एक आवश्यक बैठक सराफा बाजार स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों द्वारा जैन समाज की पूजनीय श्रुत देवी की प्रतिमा का जो अपमान किया है उसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।

बैठक को संबोधित करते हुए युवा व्यापारी नेता अंकुर जैन ने कहा कि दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के परिसर में लगी श्रुत देवी की प्रतिमा का जो अपमान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है, इससे पूरे जैन समाज में रोष है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जैन समाज की संस्थाओं में बाहरी व्यक्तियो की गुंडागर्दी को सहन नहीं किया जाएगा। कहा कि वह पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि कॉलेज में अराजकता फैलाने और श्रुत देवी की प्रतिमा का अपमान करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाये।

संचालन करते हुए परम संरक्षक संजय जैन ने कहा कि यदि अविलंब एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता तो जैन समाज के लोग सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बैठक में मुख्य रूप से अतुल जैन उर्फ डिंपल, मोनू जैन बिजली वाले, अमित जैन, बाबूराम जैन, नवीन जैन, डीके जैन, मनोज जैन, नवीन जैन बामनौली वाले, अजय जैन, देवेंद्र गुप्ता, चमनलाल, सौरभ जैन, प्रभाष चंद जैन, अशोक पंजाबी, विनय पंजाबी, शील चंद जैन, अनुज जैन आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.