श्रीराम विवाह पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में लगा श्रद्धालुओं का तांंता

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
बलरामपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद राम विवाह के मौके पर शक्तिपीठ देवीपाटन में भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल लगाए गए है।
शनिवार की भोर से ही श्रद्धालु शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंच पवित्र सरोवर सूर्य कुंड में स्नान कर मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन करते हुए मुंडन, जनेऊ व अन्य मांगलिक संस्कार करा रहे है। शक्तिपीठ से जुड़ी हरैया-तुलसीपुर मार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।
श्रीराम विवाह पर स्थानीय क्षेत्र के लोग अपने परिवार के मनौतियों के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु परिजनों के साथ शक्ति पीठ देवीपाटन पहुंंच मुंडन संस्कार कराने आते है। शक्तिपीठ राम विवाह के मौके पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।
शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर साफ सफाई इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस बल लगाए गए है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंदिर का मेला परिसर पर नजर रखी जा रही है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम