शरद पवार की तबीयत बिगड़ी,गालब्लैडर में समस्या, 31 मार्च को होगा आपरेशन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo _ Sharad Pawar

Mumbai। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को पेट दर्द की शिकायत के बाद आज अचानक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती करवाया गया। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक (NCP spokesman Nawab Malik) ने बताया कि शरद पवार के गालब्लैडर में समस्या है। इसका ऑपरेशन 31 मार्च को होगा।

शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता का आगामी दो सप्ताह का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। आपरेशन के बाद शरद पवार आराम करने वाले हैं। नवाब मलिक ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि शरद पवार की तबीयत रविवार को ही थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे। उनके पेट में दर्द था। इसी वजह से चेकअप के लिए उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि उन्हें गालब्लैडर की समस्या है।

नवाब मलिक ने बताया कि शरद पवार खून पतला करने की दवा ले रहे थे लेकिन इस दिक्‍कत के चलते उन्‍होंने दवा बंद कर दी है। उन्‍हें अब 31 मार्च को अस्‍पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां पर उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने गालब्लैडर का ऑपरेशन करने का समय दिया है। शरद पवार के आगामी 15 दिनों तक के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

News Topic :NCP,Sharad Pawar,Breach Candy Hospital

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम