शक्कर और मसाला एक चम्मच कम, कसरत करें चार कदम

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

रामगढ़, (हि.स.) । कोरोना काल में अगर शरीर को स्वस्थ रखना है तो चीनी और मसाले का इस्तेमाल एक चम्मच कम करना होगा। साथ ही इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए कसरत चार कदम आगे बढ़कर करना होगा। यह संदेश रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों को रोटरी दामोदर वैली के सदस्यों ने दिया। संगठन के अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में 27 वां प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।

इस प्रोजेक्ट में लोगों को यह बताया जा रहा है कि वह अपने शरीर को किस तरह मजबूत बनाएं, ताकि वे रोग से बच सकें। जागरूकता अभियान के तहत मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के बीच में “एक चम्मच कम – चार कदम आगे” का फायदा लोगो को समझाया। अमित साहू ने बताया कि हम लोगों को रोजाना चीनी, नमक, मसाला एक चम्मच कम उपयोग करना है।

योग, कसरत, दौड़ना, मॉर्निंग वॉक चार कदम आगे तक करना है। इससे मनुष्य का इम्यूनिटी पावर बढ़ता है। कोरोना के दौर में यही चीजें हमारे शरीर को मजबूती प्रदान करती हैं। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुभाष जैन, धीरज सिंह, नीरज चौधरी, उपाध्यक्ष विकास जैन, इनकमिंग प्रेसिडेंट देवांशु साह, अंशु पांडे, पटेल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम