
मुंबई/ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को हिरासत में ले लिया है और हिरासत में लेकर प्रवर्तन निदेशालय ले जाया गया है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी ।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप सवेरे अपनी टीम के साथ 7:00 बजे भांडुप स्थित सांसद संजय राउत के घर पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची थी और पिछले करीब 8 घंटे से ईडी की टीम उनके घर पर पात्रा चोर घोटाले से जुड़े मणि लोडिंग के मामले में छानबीन कर रही थी यदि टीम के सासंद राउत के घर पहुंचने के बाद सासंद राउत क्या बच्ची भी उनके घर पहुंच गए थे ।
सांसद के घर के बाहर उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में जमा हुए थे ईडी ने सांसद संजय राउत पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया जब जांच एजेंसी ईडी मैं अपने साथ(ED) ऑफिस चलने के लिए कहा तो संजय रावत ने कहा कि वह मौजूदा सांसद है और उन्होंने 7 अगस्त तक का समय मांगा था लेकिन(ED) ने सांसद संजय राउत को हिरासत में ले लिया है और प्रवर्तन निदेशालय ले जाया गया है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।