शिक्षकों को जींस पहनकर स्कूल आना पडा महंगा, मिला नोटिस

प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई / पालघर में 5 टीचर्स को जींस पहनकर स्कूल आने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। घटना विक्रमगढ़ तहसील के सरकारी स्कूल की है। उल्लेखनीय है, कि कुछ दिन पहले उद्धव सरकार द्वारा जारी सर्कुलर में शिक्षकों को स्कूल में शालीन और सभ्य कपड़ों में स्कूल आने के लिए कहा गया है। नोटिस के मुताबिक, 2 दिनों के अंदर इन शिक्षकों को अपना जवाब लेकर कार्यालय में हाजिर होना पड़ेगा। यदि समय पर जवाब नहीं दिया गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नोटिस में यह भी पूछा गया है कि जब शासन द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। उसके बाद भी आदेश का अनुपालन क्यों नहीं किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए किस प्रकार का परिधान होना चाहिए, इस बाबत सरकार ने सर्कुलर निकाला है। कुछ दिनों पहले जब सरकार ने यह नियम शुरू किया था। तब इसकी काफी आलोचना भी की गई थी। टीचर्स गहरे, रंगीन कढ़ाई वाले कपड़े न पहने। ऑफिस में शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल में टीचर्स जींस टी-शर्ट न पहने। कर्मचारियों, अधिकारियों को सप्ताह में एक बार खादी के कपड़े पहनने चाहिए।

महिलाओं को साड़ी, सलवार, कुर्ता, शर्ट और ट्राउजर पहनना चाहिए।

जूते के लिए नियम

सरकारी कार्यालयों में स्लीपर पहनने की भी अनुमति नहीं है। महिला कर्मचारियों को चप्पल, सैंडल, जूते पहनने चाहिए। पुरुष कर्मचारियों को फॉर्मल जूते या सैंडल पहनने चाहिए। ऑफिस या स्कूल में स्लीपर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।