शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read
fie photo

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (stock exchange)ने आज गिरकर लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 60.70 अंक की गिरावट के साथ 52 हजार,508.24 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 39.65 अंक का गोता लगाकर 15 हजार,688.25 अंक के स्तर पर खुला।

इसके पहले गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट का रुख बना था। सेंसेक्स कल दिन भर की कमजोरी के बाद 485.82 अंक लुढ़ककर 52 हजार,568.94 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी कल 151.75 अंक का गोता लगाकर 15 हजार,727.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार का रुख दिखा था। बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 0.07 फीसदी की तेजी और 39.30 अंक की बढ़त के साथ 52 हजार,608.24 के स्तर पर पहुंचा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 53.50 अंक गिरकर 15 हजार,674.40 के स्तर पर पहुंच के साथ प्री ओपनिंग सेशन में कारोबार कर रहा था।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.