
शाहजहांपुर(गौरव शुक्ला) मीना दिवस का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय निवाड़ी में किया गया, जिसमें मीना बालिकाओं के लिए क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज़ में प्रथम आने वाली विद्यार्थी सुमन को ताज पहना कर मीना बालिका घोषित किये जाने के बाद उससे केक कटवाया गया। मीना बालिका के अतिरिक्त क्विज़ में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर अराध्या, वैशनवी, मैन्सी, अंजली और रेखा को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मीना दिवस कार्यक्रम प्रभारी रूफ़िया ख़ान ने कहा मीना के माध्यम से बालिकाओं को सिर्फ शिक्षा के लिए ही नहीं प्रेरित किया गया है, बल्कि उनमें आत्मसम्मान, अपना महत्व और अपना अधिकार समझने के लिए भी उत्प्रेरित किया गया है। इससे उनमें आत्मविश्वास का विकास होता है और वे अपने आसपास रहने वाली अन्य बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षित व जागरूक करती हैं।
उन्होंने कहा कि एक बालिका को अपने अधिकार व शिक्षा पाने के लिए कितना परिश्रम करना पड़ता है, इसकी झलक मीना में साफ नज़र आती है। मीना की कहानियां बालिकाओं की आकांक्षाओं और सपनों का आईना हैं। मीना का हर सपना बालिकाओं के भविष्य के सपने जैसा होता है और बालिकाओं को हमेशा प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम का संचालन नरेश चन्द्र वर्मा ने किया और क्विज को अर्चना सक्सेना, नीलम जहां और अंजीत गौतम द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।