वरिष्ठ IAS के बेटे की विजिलेंस टीम ने की हत्या ? या फिर आत्महत्या, टीम पर आरोप,फंसी

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

पंजाब/ पंजाब के वरिष्ठ घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी संजय पॉपली आवास पर विजिलेंस टीम ने इसी घूसखोरी कांड में आईएएस के बेटे से पूछताछ के लिए उनके घर गई थी जहां पूछताछ के दौरान आईएएस अधिकारी के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई इस घटना पर मृतक की मां ने विजिलेंस टीम पर उनके बेटे की फायरिंग कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए।

गंभीर शपथ विकी जब तक बेटे की मौत का बदला इनकी वर्दी उतरने तक नहीं पूरा होगा वह चैन से नहीं बैठेगी वहीं दूसरी ओर पुलिस के अनुसार आईएएस के बेटे ने खुद की पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या की है इस घटना को लेकर पंजाब में प्रशासन में खलबली सी मची हुई है और विजिलेंस टीम तथा पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री भगत मान को कटघरे में ला खड़ा किया है।

विदित है कि वरिष्ठ आईएएस सर संजय पॉपली पंजाब सरकार में पेंशन विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थे और कुछ दिन पहले ही विजिलेंस ब्यूरो ने उन्हें चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था उन पर आरोप था कि सीवरेज बोर्ड का सीईओ रहते हुए7.3 करोड करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्ट में 1% कमीशन मांगा था।

जिसमें से3.50 लाख कि पहले किस दी जा चुकी थी और दूसरी किस्त का दबाव डाले जाने पर हरियाणा के करनाल के ठेकेदार ने पंजाब सीएम की एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी थी और उसके बाद पॉपली को पुख्ता सबूत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और अभी वह रिमांड पर थे।

आईएएस अफसर संजय पिपली के परिजनों के अनुसार रविवार को विजिलेंस की टीम उनके घर आई थी इस दौरान वहां छानबीन की गई थी और कुछ रिकवरी करने के लिए भी आई थी इसी दौरान संजय तितली के पुत्र कार्तिक और विजिलेंस अधिकारी के बीच बहस हुई कार्तिक की मां के अनुसार जब ऊपर गई तब विजिलेंस अधिकारी ने उनके बेटे कार्तिक पर पिस्टल तान रखी थी ।

इसके बाद विजिलेंस टीम ने उन्हें नीचे भेज दिया और जब नीचे पहुंची उसके कुछ समय बाद ऊपर गोली चलने की आवाज आई और जब वह ऊपर पहुंची तो उसको बेटे गोली लगने से जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था मृतक कार्तिक की मां और वरिष्ठ आईएएस संजय की पत्नी ने पंजाब के सीएम भगवत मान पर वाहवाही के लिए मामले को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने और उनके बेटे कार्तिक के की विजिलेंस टीम के द्वारा हत्या करवाने का आरोप लगाया है मृतक कार्तिक(26) की मां के अनुसार उनके इकलौते बेटे की मौत के लिए पुलिस और विजिलेंस की टीम जिम्मेदार है और जब तक वह दोषी पुलिस वालों की वर्दी ने उत्तर आएगी वह अपने बेटे के खून से सने हाथ नहीं धोए  उधर दूसरी ओर चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल के अनुसार कार्तिक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है इधर दूसरी ओर संजय पॉपली की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने उनके चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित आवास की तलाशी ली और तलाशी के दौरान टीम को वहां से 72 कारतूस मिले इनमें7.65mm के 41 , 32 बोर के दो और 22 बोर के 30 कारतूस मिले हैं इस पर पॉपली पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम