माया नगरी  में 3 साल में 130.64 करोड की 34 सौ किलो ड्रग्स की जब्त

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई/ मायानगरी मे पनप रहे ड्रग्स के धंधे के खिलाफ मुंबई पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सैल इनके माफियो के खिलाफ मुहिम चला धरपकड और बरामदगी कर रही है । पुलिस ने चालू साल सहित 3 सालो मे 34 सौ किलो से अधिक 134.62 करोड की ड्रग्स जब्त की है जो पिछले साल से 3 गुणा अधिक है ।

मुंबई पुलिस ने पिछले 3 साल में 3414 किलो ड्रग्स जब्त की है। इसमें से 2593 किलो की जब्ती 2021 में ही हुई है। मुंबई पुलिस ने RTI के तहत यह जानकारी दी है। 25 अक्टूबर तक जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 83.13 करोड़ रुपये है। मुंबई पुलिस ने 2019 में 25.28 करोड़ और 2020 में 22.23 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी थीं। इस लिहाज से इस साल पिछले साल की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा ड्रग्स पकड़ी गई हैं।

पकड़ी गई ड्रग्स में कैनेबी, हशीश, एमडी, कोकीन, एमडीएमए, कोडीन, अफीम, एलएसडी पेपर, एल्परजोम और नेट्रावेट टैबलेट शामिल हैं। RTI के मुताबिक पिछले 3 साल के मुकाबले इस साल 7 गुना ज्यादा कार्रवाई हुई है। इस दौरान मुंबई पुलिस ने 208 ड्रग्स विरोधी मामले दर्ज किए हैं और 298 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
RTI एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने मुंबई पुलिस से पिछले तीन साल में जब्त किए गए ड्रग्स की जब्ती और नष्ट करने के बारे में जानकारी मांगी थी। मुंबई पुलिस ने उन्हें वर्ष 2019 और 2020 की सूचना नहीं दी है। जबकि साल 2021 में 248 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट करने की बात कही है।

अनिल गलगली के अनुसार उन्हें संदेह था कि मुंबई पुलिस में कुछ लोग जब्त की गई ड्रग्स को फिर से दूसरों को बेच रहे हैं, इसलिए उन्होंने यह आरटीआई दाखिल की थी ।।

मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गलगली को साल 2019, 2020 और 2021 में की गई कार्रवाई की जानकारी दी है।

साल 2019 की बरामदगी

वर्ष 2019 में 25.28 करोड़ रुपये मूल्य का 395 किलो 35 ग्राम माल, साथ ही 1343 स्ट्रिप्स, 7577 बोतल, 1551 डॉट, जब्त किया गया। लेकिन इन ड्रग्स के डिस्पोजल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

साल 2020 में हुई बरामदगी

वर्ष 2020 में 22.23 करोड़ रुपये मूल्य का 427 किलो 277 ग्राम माल, साथ ही 14 मिलीग्राम, 5191 बोतलें, 66000 टैबलेट जब्त किए गए। इसके डिस्पोजल की कोई जानकारी नहीं दी गई।

2021 में हुई बरामदगी

25 अक्टूबर 2021 तक सबसे अधिक 83.18 करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया, जिसमें 2592 किलो 93 ग्राम ड्रग्स के साथ ही 15830 बोतलें, 189 एलएसडी ब्लॉट शामिल हैं। इस साल डिस्पोजल आइटम में 248 किलोग्राम 344 ग्राम भांग, 0.010 किलोग्राम एमडी और 368 कोडीन फॉस्फेट मिश्रित कफ सिरप की बोतलें शामिल हैं।

एंटी-नारकोटिक्स सेल ने वर्ष 2019 और वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में सबसे अधिक अपराध दर्ज किए और सबसे अधिक गिरफ्तारी भी हुई। 20 अक्टूबर, 2021 तक कुल 94 अपराध दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वर्ष 2020 में 44 मामले दर्ज किए गए जिनमें गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या 58 थी

वर्ष 2019 में 70 मामलों में 103 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, मुंबई में ANC की पांच यूनिट काम कर रही हैं।

मुंबई में एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) की कुल 5 यूनिट कार्यरत हैं, जिनमें दक्षिण क्षेत्रीय संभाग- आजाद मैदान इकाई, मध्य क्षेत्रीय संभाग- वरली इकाई, पश्चिम क्षेत्रीय संभाग- बांद्रा, पूर्वी क्षेत्रीय संभाग- घाटकोपर इकाई, उत्तर क्षेत्रीय संभाग- कांदिवली इकाई शामिल है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम