ओमिक्रोन को लेकर धारा 144 लागू, रैलियों और जुलूस पर रोक

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

मुंबई / कोरोना वायरस संक्रमण के ऑये वैरिएंट ओमिक्रोन के बढते रोगियों को लेकर किसी लहर खतरे के आगाज के डर से महाराष्ट्र सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू करते हुए रेलिया और जुलूस आदि पर रोक लगा दी है ।

ओमिक्रोन के बढते रोगियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई और यहां आज से ही 2 दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है इसके अलावा रैली जुलूस और मोर्चाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है । आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

सूत्रों के मुताबिक में 2 वजह से धारा 144 लागू की गई है पहली वजह के मुंबई में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली होनी है इसके लिए तमाम कार्यकर्ता मुंबई आ रहे हैं मोहम्मद इम्तियाज जलील और अन्य कार्यकर्ता औरंगाबाद से भी आ रहे हैं हालांकि इस रैली को अभी अनुमति नहीं दी गई है यह रैली मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर की जा रही है । दूसरी वजह है कि संजय राउत के बयान पर भाजपा मुंबई भर में प्रदर्शन करने जा रही है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम