सभी सरकारी वेबसाइट आज शाम से 48 घंटे के लिए होंगी बंद

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

हैदराबाद। तेलंगाना राज्य की सभी सरकारी वेबसाइट आज रात 08 बजे से अगले 48 घंटे तक के लिए बंद रहेंगी। सरकारी वेबसाइट को सुचारु रूप से चलाने के लिए नया यूपीएस को स्थापित किया जा रहा है।

आईटी विभाग ने बयान जारी कर बताया कि लंबे समय से तेलंगाना सरकार और जनता के लिए सेवाओं को बिना किसी रुकावट के जारी रखने के लिए नई उन्नत का यूपीएस स्थापित करने का प्रयास हो रहा था।

इस नए यूपीएस को स्थापित करने के लिए शुक्रवार 09 जुलाई को रात 08 से लेकर रविवार, 11 जुलाई को रात 9 बजे तक राज्य की सभी सरकारी वेबसाइट बंद रहेंगी।

राज्य सरकार के आईटी निदेशक जायेश रंजन के अनुसार राज्य डेटा केंद्र का वर्तमान यूपीएस पुराना हो गया है। वर्तमान पावर बैकअप तंत्र बिजली की विफलताओं या लंबे समय तक टिकने में असमर्थ रहे है।

ऐसे में राज्य सरकार ने तेलंगाना राज्य डेटा सेंटर (एसडीसी) के लिए एक उन्नत पावर बैकअप सिस्टम स्थापित कर रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम