सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी ,एक महिने में दूसरी बार हुई एंजियोप्लास्टी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को रविवार को अपोलो अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। 48 वर्षीय क्रिकेटर को गत बुधवार सीने में दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके हृदय की तीन धमनियों में ब्लॉकेज था जिसके बाद दो और स्टेंट लगाए गए हैं।

अपोलो के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि गांगुली की सेहत ठीक है और उनका हृदय सामान्य व्यक्ति की तरह सेहतमंद है। वह बहुत जल्द ठीक हुए हैं और उम्मीद है कि कुछ दिनों में वह सामान्य जीवन जी सकेंगे। डॉक्टरों ने कहा है कि अभी फिलहाल कुछ दिनों तक उन्हें सावधानी बरतनी होगी। कम से कम साल भर उन्हें संयम से रहना होगा।

उल्लेखनीय है कि इस महीने में यह दूसरी बार था जब उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया है। इसके पहले गत दो जनवरी को भी इसी तरह से हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां पहला स्टेंट लगा था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम