Sarkari नौकरी : पुलिस व प्रशासन ,शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्मी सहित इन Sarkari विभागों में निकली है सरकारी नौकरी देखें

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भारत के युवा के लिए सुनहरा अवसर इन सरकारी विभागों (Government departments) में बम्पर सरकारी नौकरियां निकली है। देश में 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं।

आपको यह इनकी जानकारी दे रहे हैं

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने विज्ञापन संख्या (विज्ञापन संख्या 05/ 21) के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर गेट (Graduate Aptitude in Engineering) के माध्यम से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्नोट नोटिफिकेशन जारी किया है।

विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से अनुसार एनटीपीसी गेट के लिए आवेदन पोर्टल 21 मई 2021 को ntpccareers.net पर ओपन होगा। सैनिक स्कूल, नालंदा ने जनरल एम्प्लोयी (Sweeper) और पीईएम/ पीटीआई(PEM/PTI) सह मैटन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है।

आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर 11 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। गृह मंत्रालय (MHA) ने अपनी वेबसाइट – mha.gov.in पर अनुबंध के आधार पर लॉ ऑफिसर ग्रेड- 1. लॉ ऑफिसर ग्रेड 2. सीनियर अकाउंट ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट डीएस यूएस स्तर) एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार 24 मई 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) ने 03 अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंट और इलेक्ट्रीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 15 जून 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) नौकरी अधिसूचना 2021 में आवेदन कर सकते हैं। बोर्डर सुरक्षा बल (BSF) ने BSF अस्पतालों में जीडीएमओ (GDMO) और स्पेशलिस्ट (specialist) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

इसमें आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-in-interview) में शामिल हो सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, फरीदाबाद, हरियाणा ने अपनी वेबसाइट esic.nic.in पर सीनियर रेजिडेंट और GDMO पोस्ट के लिए के एक अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी हरियाणा के लिए आवेदन कर 24 मई 2021 को होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते है।

News Topic : Sarkari Noukri,Government Job,Government departments,बम्पर सरकारी नौकरियां,सरकारी नौकरी

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.