सांवेर उपचुनाव : भाजपा के तुलसीराम सिलावट 53 हजार से अधिक मतों से जीते

liyaquat Ali
2 Min Read
इंदौर। इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को देर रात सम्पन्न हुई। यहां उपचुनाव का परिणाम रात दो बजे घोषित किया गया। भाजपा उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट को विजयी घोषित किया गया। सिलावट को एक लाख 29 हजार 676 मत प्राप्त हुये, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डु 
को 76 हजार 412 मत मिले। इस तरह सिलावट 53 हजार से अधिक मतों से विजय प्राप्त की। खास बात यह रही कि इस सीट से 13 उम्मीदवारों में 10 को नोटा से भी कम वोट मिले।
 
विजयी उम्मीदवार सिलावट को सांवेर के रिटर्निंग अधिकारी आरएस मण्डलोई ने निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक राजेश सोनकर तथा सुदर्शन गुप्ता,  गौरव रणदीवे, मधु वर्मा और सावन सोनकर, दिलीप चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
 
सांवेर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना इंदौर के नेहरू स्टेडियम में कुल 28 राउण्ड में सम्पन्न हुई। देर रात दो बजे नतीजे घोषित किये गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह तथा भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक विनेन्सियो फुरटेडो मतगणना स्थल पर मौजूद थे। उन्होंने निर्वाचन व्यवस्थाओं की सतत निगरानी रखी। मतगणना दो कक्षों में 14 टेबलों पर एक साथ की गई। डाक मतपत्रों की गिनती के लिये दो टेबलें लगाई गई थी।
 
परिणाम इस प्रकार रहे –
 
भाजपा के तुलसीराम सिलावट को 129676 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के 76412 मतों से संतोष करना पड़ा। बहुजन समाज पार्टी के विक्रमसिंह गेहलोत 2135 मतों के साथ तीसरे और नोटा 1984 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहा। इसके अलावा जनता पार्टी के शैलेष ठगेले को 191, सपाक्स पार्टी के संतोष रत्नाकर को 136, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के सुभाष चौहान को 162, निर्दलीय दीपक माठोलिया को 155, निर्दलीय देवकरण चौहान को 257, निर्दलीय निर्मल चौहान को 141, निर्दलीय प्रेमचन्द (गुड्डु) वासीवाल को 221, निर्दलीय महेन्द्र टिकलिया को 210, निर्दलीय राजेश मालवीय को 318 और निर्दलीय श्रवण देवड़ा को 564 मत मिले।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.