ऋषिकेश, (हि.स.)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सपरिवार गुरुवार रात परमार्थ निकेतन में रुके। शुक्रवार सुबह परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और डाॅ साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य मेंगंगा आरती में हिस्सा लेते हुए विश्व शांति की प्रार्थना की।वह नवरात्रि की सप्तमी तिथि के अवसर पर होने वाले हवन में श्रद्धापूर्वक सहभाग कर राष्ट्रगान में भावपूर्वक सम्मिलित हुए। स्वामी चिदानन्द ने विश्व पोलियो दिवस पर सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि भारत जैसा विशाल जनसंख्या वाला राष्ट्र पोलियो मुक्त राष्ट्र है। यह सरकार की सतर्कता और जनता की जागरूकता से संभव हो पाया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में हिस्सा लिया

चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम