राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा, (I) 2021 के परिणाम घोषित

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

नई दिल्ली / संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को अपने आधिकारिक पोर्टल पर 18 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा, (I) 2021 के परिणामों की घोषणा कर दी है। UPSC NDA, NA परीक्षा (I) के परिणाम आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए हैं।

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब 147वें पाठ्यक्रम के लिए और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. 109वां भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) 2 जनवरी, 2022 से शुरू हो रहा है।

लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in पर यूपीएससी ऑनलाइन आवेदन भरते समय यूपीएससी को प्रदान की गई ईमेल आईडी के साथ ऑनलाइन रजिस्टर करना आवश्यक है।उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके ऑनलाइन आवेदन में दी गई उनकी ई-मेल आईडी वैध और सक्रिय हो।

इसके बाद उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए चयन केंद्र और तारीखों की जानकारी दी जाएगी, जिन्हें रजिस्टर ईमेल आईडी और joinindianarmy.nic.in के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम