राजस्थान की बहू और गुजरात की बेटी आयशा ने साबरमती मे लगाई छलांग क्यो ,देखे वीडियो और खबर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo

राजस्थान की बहू और गुजरात की बेटी आयशा ने साबरमती मे लगाई छलांग क्यो ,देखे वीडियो और खब

 

अहमदाबाद/ राजस्थान के जालोर की बहू और गुजरात के अमदाबाद की बेटी आयशा ने अपने वैवाहिक जीवन से तंग आकर हंसते-हंसते साबरमती नदी में छलांग लगा दी लेकिन उसने आत्महत्या करने से पहले अपनी वीडियो पर दर्द बयां करते हुए वीडियो को वायरल कर नदी के आगोश में हमेशा हमेशा के लिए समा गई आखिर आयशा ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया देखें वीडियो पढ़े खबर।

अहमदाबाद मैं रहने वाले लियाकत अली की पुत्री आयशा का सन 2018 में राजस्थान के जालौर निवासी आरिफ खान के साथ हुआ था आयशा के पिता पैसे से टेलरिंग का काम करते हैं आयशा ने कल साबरमती नदी में हंसते-हंसते छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला को हमेशा के लिए खत्म कर लिया और इस दुनिया से अलविदा हो गई लेकिन आयशा ने इस दुनिया से अलविदा होने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जो काफी वायरल हो रहा है वीडियो में उसने क्या कहा उसकी चंद लाइने यह है भाटिया वीडियो देखें आयशा ने वीडियो में कहा आयशा ने कहा एक चीज जरूर सीख रही हूं कि मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो क्योंकि एकतरफा में कुछ हासिल नहीं है मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती है यह प्यारी सी नदी प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले और मेरे पीठ पीछे जो भी हो प्लीज ज्यादा बखेड़ा मत करना मैं हवाओं की तरह हूं बस बहते रहना चाहती हूं किसी के लिए नहीं रुकना मैं खुश हूं कि आज के दिन जिन सवालों के जवाब चाहिए थे वह मिल गए और मुझे जिसको जो बताना था बता चुकी हूं थैंक्यू मुझे दुआओं में याद रखना पता नहीं जन्नत मिले ना मिले चलो अलविदा ।

आयशा के पिता लियाकत अली का इस घटना के बाद आरोप है कि आरिफ खान उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करता रहा और उसकी डिमांड पूरी करने के बाद भी उसकी प्रताड़ना ही नहीं रुकी कुछ दिन पहले ही वह आयशा को अहमदाबाद छोड़ गया था और आयशा से आरिफ फोन पर तक बात नहीं करता था कुछ दिन पहले ही आरिफ ने आयशा को फोन पर धमकी दी थी कि वह मर जाएगी इस पर आरिफ ने कहा कि मरना है तो मर जाओ पुलिस ने आयशा के पिता लियाकत अली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम