नई दिल्ली / केंद्र सरकार ने आज एक अप्रत्याशित डिसीजन में ईस्टन सेक्टर के स्पेशल DG पंकज कुमार सिंह को प्रमोशन देते हुए BSF DG के पद पर नियुक्ति के आदेश दिए।
पंकज कुमार सिंह राजस्थान कैडर में 1988 बेच के IPS ऑफिसर है तथा इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर BSF में तैनात है।
DG पंकज कुमार सिंह 31 दिसम्बर 2022 तक BSG DG के पद पर रहेंगे । इसी तरह ITBP के DG पद पर तमिलनाडु कैडर के 1988 बेच के IPS ऑफिसर संजय अरोड़ा को नियुक्त किया है वे निवर्तमान DG S S देशवाल का स्थान लेंगे।
विदित है की पकंज कुमार सिंह भीलवाडा के एस पी रह चुके है