नई दिल्ली / दिल्ली की स्पेशल ब्रांच पुलिस की तीन टीमों ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग प्राप्त तथा पाकिस्तानी आतंकी माॅड्यूल के लिए काम करने वाले संदिग्ध आतंकियों को हत्यारों सहित गिरफ्तार किया गया । पुलिस की तीन टीमों ने राजस्थान, यूपी और दिल्ली से इन को गिरफ्तार किया गया है ।
प्रारंभिक जांच में इन संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा नवरात्रा और अन्य त्योहारों पर भारत में आतंकी वारदातें करना था इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है ।
खुफिया एजेंसी के माध्यम से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इन संदिग्ध आतंकवादियों की और आतंकी माॅड्यूल की सूचना मिली थी और यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि इनका नेटवर्क भारत के कई राज्यों में फैला हुआ है ।
इस पर सेल की तीन टीमें गठित की गई जिन्होंने महाराष्ट्र के रहने वाले एक आतंकी को राजस्थान के कोटा से तीन संदिग्ध आतंकियों को यूपी एटीएस की मदद से यूपी से और दो संदिग्धों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ।
प्रारंभिक जांच-पड़ताल व सूचना के आधार पर पता चला है कि गिरफ्तार किए गए इन संदिग्ध आतंकवादियों में से 2 को मस्कट ले जाया गया था और वहां से इनको बोट(नाव) के जरिए पाकिस्तान ले जाया गया ।
संदिग्ध आतंकवादियों ने यह जानकारी पूछताछ के दौरान देते बताया कि इन दोनों के अलावा 14 अन्य लोगों को जो बांग्ला बोलते थे उन्हें फार्म हाउस में रखा जा कर हत्यारों की ट्रेनिंग दी गई अनीस इब्राहिम उसको लीड कर रहा था और उसका काम फंडिंग का था एक आरोपी लाला है जो अंडरवर्ल्ड का आदमी है।
इन आतंकवादियों ने 2 टीम बनाई गई थी । दूसरी टीम का काम भारत में आने वाले त्योहारों के मौके पर देशभर में ब्लास्ट के लिए शहरों को चिन्हित करना था ।
पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों की उम्र 22 साल से 40 साल तक है और इनके पास से आईईडी बरामद हुए हैं । स्पेशल सेल इन संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है और इनके साथ और कौन-कौन है इस बारे में भी जानकारी ली जा रही है ।