राजस्थान की लेडी डाॅन अनुराधा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

लखनऊ/ राजस्थान (Rajasthan) की लेडी डॉन अनुराग उर्फ अनुराधा (Lady Don Anuradha) को दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहारनपुर से उसके प्रेमी को गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है । काला जठेडी पर जहां उत्तर प्रदेश में पुलिस ने ₹7 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था वही लेडी डॉन अनुराधा पर राजस्थान पुलिस ने ₹10000 का इनाम घोषित कर रखा था और राजस्थान पुलिस को अनुराधा की तलाश थी ।

लेडी डाॅन अनुराधा उर्फ अनुराग पर राजस्थान के कई थानों में हत्या, फिरौती ,और अपहरण जैसे संगीन अपराधों के अपराधिक मामले दर्ज हैं । अनुराधा गैंगस्टर आनंदपाल की प्रेमिका थी और आनंदपाल का एनकाउंटर के बाद से ही वह फरार थी और इस दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में थी उसी दौरान लॉरेंस बिश्नोई के जरिए ही गैंगस्टर काला जठेडी से उसकी मुलाकात हुई और वह पिछले 9 माह से काला जठेडी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

गैंगस्टर काला जठेडी उत्तराखंड में अनुराधा के साथ ही छिपा हुआ था । दोनो को सहारनपुर आते समय दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया । आज दोनो कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस सही अन्य राज्यों की पुलिस भी अब दोनों से पूछताछ करेगी। काला जठेडी पहलवान सुशील कुमार के साथ कनेक्शन को लेकर चर्चा में आया था उसकी गैंग में करीब 200 शूटर बताए जाते हैं ।