राहुल ने आदतन, शरारतन निराधार आरोप लगाए : सुधांशु त्रिवेदी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने आदतन, शरारतन झूठ बोला है कि वे किसानों के साथ खड़े हैं।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आज भारतीय राजनीति के चिरयुवा, चिरव्याकुल, चिरव्यथित राहुल गांधी ने अपने स्वभाव के अनुरूप निराधार आरोप लगाया। उन्होंने जो बोला है वो आदतन, शरारतन बोला है। उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं।

त्रिवेदी ने कहा कि राहुल वायनाड से सांसद हैं,  उन्हें बताना चाहिए कि क्या केरल में एपीएमसी एक्ट है? अगर नहीं है तो वहां के किसानों के साथ वह क्यों खड़े नही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सरकार के संबंध हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि खाद्य प्रसंकरण की सबसे बड़ी मल्टी नेशनल कंपनी (एमएनसी) नेस्ले है, उसका पंजाब में लंबे समय से काम चल रहा है। दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है पेप्सिको, 1988 से वो काम कर रही है। इन बड़ी-बड़ी कंपनियों से पंजाब में लाभ हो रहा है या नुकसान, राहुल को यह बताना चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा कि बीते कल चौधरी चरण सिंह की जयंती थी और कल शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है। क्या दोनों पर कांग्रेस ने देशद्रोह के मुकदमे नहीं लगाए, दोनों को जेल में नहीं डाला। चौधरी साहब की सरकार को बर्खास्त करने वाले, उन्हें धोखा देने वाले, उनके लिए अपशब्द कहने वाले अगर कहते हैं कि वे किसानों के साथ खड़े हैं, तो किसान भाइयों से निवेदन है कि इनकी फितरत को पहचानिए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम