
नई दिल्ली/ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब मे रास्ता भूल गए और उनका काफिला 20 मिनट तक भटकता रहा । राहुल गांधी की सुरक्षा मे चूक से हड़कंप मच गया ।
पंजाब मे वीआईपी की सुरक्षा मे चूक का यह दूसरा मामला है इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान भी ऐसी ही सुरक्षा मे चूक हुई थी ।
राहुल गांधी दिवंगत पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू के मानसा जिले मे स्थित मूसा गांव जा रहे थे। लेकिन इससे पहले गांव मूसा की तरफ जाते वक्त पटियाला में उनका काफिला रास्ता भटक गया। पटियाला में करीब 20 मिनट तक राहुल गांधी का काफिला सही रूट पर पहुंचने के लिए भटकता रहा।
मोहाली की पायलट गाड़ी के पीछे चल रहा काफिला अर्बन एस्टेट बाईपास से संगरूर रोड का रूट लेने की जगह सीधे निकल गया। इसके बाद बड़ी नदी से होते हुए सन्नौरी अड्डा की तरफ काफिला पहुंचा। इसके बाद पटियाला पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी अलर्ट हो गई। इस बीच काफिले ने गाड़ियां वापस लेते देवीगढ़ रोड पहुंच सदर्न बाईपास रूट पकड़ कर संगरूर रोड के सही रास्ते का इस्तेमाल किया।
इस बड़ी चूक से राहुल गांधी के सुरक्षा दस्ते में एक बार तो हड़कंप मच गया। राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ विमान से पहुंचे और वहां से सड़क के रास्ते मानसा के गांव मूसा के लिए अपने काफिले के साथ रवाना हुए। पटियाला में उनके काफिले के भटकने से उन्हे गांव पहुंचने में देरी हुई । राहुल गांधी ने दिवंगत मूसेवाला के गांव मूसा पहुंच कर उनके माता-पिता से मिलकर शोक व्यक्त किया ।