पुलिसकर्मी और उनके परिवार का स्वस्थ होना जरूरी- हरिता गुप्ता

नई दिल्ली,लोक कल्याण समिति द्वारा  मध्य जिला पुलिस और उनके परिवार के लिए आंखों की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन लोक कल्याण समिति की महासचिव हरिता गुप्ता द्वारा किया गया हरिता गुप्ता ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है सबसे पहले पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

कैंप में पुलिसकर्मियों और उनके परिवार की आंख तथा खून जांच का आयोजन भी किया गया। यह आयोजन सुचेता भवन, 11ए, विष्णु दिगंबर मार्ग (आईटीओ) हिंदी भवन के सामने, नई दिल्ली में किया गया।

आंखों की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने अपनी आंखों की जांच तथा खून जांच कराया। इस मौके पर रोहित मीणा ने कहा कि हम सब पुलिसवालों और उनके परिवार को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए।