पुलिस थाने मे सजा मंडप, प्रेमी युगल ने सरंक्षण में रजाई शादी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

बेगूसराय(उत्तर प्रदेश)/ बदलते युग के साथ आजकल जाति समाज को छोड़कर अंतरजातीय विवाह होने लगे हैं लेकिन आज भी कई जगह विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी शादियों को सामाजिक मान्यता नहीं दी जाती है लेकिन कहते हैं सच्चे प्यार करने वाले को कोई जुदा नहीं कर सकता ऐसी ही घटना क्षेत्र के नया नगर में देखने को मिली जहां एक प्रेमी युगल ने अपने परिजनों के रजामंद नहीं होने पर पुलिस विभाग से अपनी जान का सरंक्षण मांगते हुए शादी करने की गुहार की इस पर पुलिस में कार्यवाही करते हुए दोनों परिवारों की मौजूदगी में पुलिस थाने में ही शादी का मंडप सजा कर गांव की शादी कराई।


मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गांव निवासी श्याम सुंदर राम के पुत्र राहुल कुमार को लोहिया नगर मोहल्ले की एक लड़की से प्यार हो गया। काफी दिनों तक छुप-छुपकर मिलते रहने के बाद दोनों ने अपने-अपने परिवार को इस बात की जानकारी दी, लेकिन दोनों के परिवार वाले नहीं माने। थक हारकर दोनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि अगर हम दोनों की शादी नहीं हुई तो जान दे देंगे। प्रेमी जोड़े की बात सुनकर पुलिस का दिल पिघल गया और पुलिस वालों ने लड़का एवं लड़की के परिवार वालों को थाना पर बुलाया।

काफी समझाने-बुझाने के बाद भी लड़की के परिवार वाले शादी से इंकार करते रहे लेकिन अंत में लड़की के प्यार की जिद के सामने आखिर परिजनों को झुकना पड़ा। फिर पुलिस वालों ने दोनों के प्यार की जिद के सामने दोनों परिवार वालों के सामने ही शादी कराने का फैसला सुना दिया। इसके बाद पुलिस और जनप्रतिनिधि के सामने लोहिया नगर ओपी परिसर स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज में शादी संपन्न हुई।

राहुल ने बताया कि कंपीटिशन की तैयारी के दौरान कोचिंग में दोनों प्रेम कर बैठे। ढाई साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके बाद दोनों ने जिंदगी भर के लिए एक दूसरे का होने का फैसला लिया और उसमें बाधा देखकर पुलिस की मदद ली। राहुल ने बताया कि अंतर्जातीय मामला रहने के कारण लड़की के घर वाले शादी को तैयार नहीं थे। पिछले महीने दोनों ने निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्रार के सामने शादी कर ली। इसकेे बाद अब पुलिस के सामने एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। लोहिया नगर ओपी प्रभारी ने बताया कि लड़की ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही थी। उसने अपने बालिग होने का सबूत भी प्रस्तुत किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम