पुलिस मुठभेड़ के बाद गो तस्कर गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

नोएडा, (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा की जारचा थाना पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गोली आरोपित के पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना जारचा पुलिस सोमवार देर रात चोना नहर की पटरी के पास वाहनों की जांच कर रही थ। उसी दौरान एक वैगनआर कार सामने से आती दिखाई दी।

पुलिस ने जब कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाशों ने चेकिंग कर रहे पुलिस बल पर गोली चला दी। सिंह ने कहा कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक आरोपित के पैर में लगी है जिसकी पहचान फुरकान नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसका एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फुरकान के खिलाफ दस से अधिक गोकशी के मामले दर्ज हैं। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम