पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, दो घायल

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
बरामद वाहन
मेरठ। पुलिस के साथ शनिवार को मुठभेड़ में दो गौकश घायल हो गए। आरोपितों के पास से भारी मात्रा में गौ मांस और हथियार भी बरामद किए हैं।
मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने जागृति विहार एक्सटेंशन में घेराबंदी की। इसी दौरान कमालपुर रोड पर पानी की टंकी के पास स्कूटी के पीछे गाय बांधकर ले जा रहे दो बदमाशों को रोका गया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम कोतवाली थाना क्षेत्र के बनीसराय निवासी मोहसीन पुत्र मुस्ताक और लिसाड़ी गेट के चमड़ा पैंठ निवासी गुलजार पुत्र वाहिद बताए। आरोपितों के पास से दो तमंचे, कारतूस और स्कूटी की डिक्की में छुपाया गया लगभग आठ किलो गोमांस भी बरामद किया गया। इंस्पेक्टर मेडिकल ने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ उनसे बरामद हुई जिंदा गाय को कांजी हाउस भेजा जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम