पत्रकार अर्नब गोस्वामी हिरासत मे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

मुंबई / फर्जी टीआरपी मामले में मुंबई पुलिस ने न्यूज चैनल रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने अर्नब को उनके घर से हिरासत में लिया है।

इससे पहले अर्नब ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है।

अर्नब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनकी सास, सुसर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की। रिपब्लिक टीवी पर प्ले की गई वीडियो के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के साथ भी मारपीट की। स्क्रीनशॉट रिपब्लिक टीवी से।

जानकारी के अनुसार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी गत 05 मई 2018 को अलीबाग के कावीर गांव में आर्किटेक्ट अन्वय नाईक व उनकी मां की आत्महत्या के सिलसिले में की गई है। अन्वय नाईक ने आत्महत्या से पहले लिखे पत्र में अर्नब गोस्वामी, फिरोज शेख और नीतेश शारदा के नाम का उल्लेख किया था। इन तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की बात भी लिखी थी। इस मामले की शिकायत अन्वय नाईक की पत्नी अक्षता नाईक ने की थी। इसी वजह से इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। इस मामले में बुधवार को मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के घर की तलाशी लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम