पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी कारोबारी पति जितेंद्र की हत्या

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

बागपत,(हि.स.)। जिले के कोतवाली सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव के जंगल मिले सोनीपत के कारोबारी जितेंद्र की हत्या के केस का पुलिस ने राजफाश कर दिया। पत्नी ने ही अपने प्रेमी को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर अपने सामने ही पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अभिषेक सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि जितेंद्र की पत्नी पूजा को सुबह गुहाना बाइपास रेलवे फाटक सोनीपत के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पूजा ने बताया कि उसके रमेश निवासी गंगेस,र सोनीपत से अवैध संबध हो गए थे।

उसका पति जितेंद्र तांत्रिक विद्या जानता था जो पूजा-पाठ की आड़ में महिलाओं से दोस्ती करता था। उसका पति उसके साथ नौकरानी जैसा व्यवहार करता था। गाली-गलौज व मारपीट करता था और संबंध तोड़ने की धमकी देता था। उसे यह भी पता चला था कि वह संबंध विच्छेद करके पति जितेंद्र किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता है। उसने परेशान होकर पति जितेंद्र की हत्या की योजना बनाई। इसके लिए उसने प्रेमी रमेश को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी।

योजना के अनुसार गत 23 सितम्बर की रात पति जितेंद्र के खाने में नींद की तीन गोली मिला दी थी। रात 11 बजे मकान के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। इसके बाद प्रेमी रमेश अपने दो साथियों के साथ 24 तारीख की तड़के करीब तीन बजे कार से आया। उस समय पति जितेंद्र गहरी नींद में बेड पर सोया हुआ था। करीब 3.30 बजे मकान में रखे हथौड़े से रमेश ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर जितेंद्र पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी हत्या कर दी थी और शव को कार की डिग्गी में डालकर ले गए थे।

 उल्लेखनीय है कि बागपत-मेरठ रोड स्थित डौला गांव के जंगल में लग्जरी कार की डिग्गी में गत 24 सितंबर की शाम युवक का शव मिला था। जेब से मिले कार्ड से शव की शिनाख्त जितेंद्र निवासी गुहाना रोड सोनीपत के रूप में हुई थी। जिनका सोनीपत में फर्नीचर शोरूम है। मृतक के पिता रामफल ने अज्ञात में सिंघावली अहीर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना शुरू की थी। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम