पटाखे से 9 साल के बच्चे की मौत, पटाखा बेचने वाले दुकानदार की तलाश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली/ दीपावली का त्यौहार आते ही बच्चों में पटाखों को लेकर उत्सुकता बन जाती है और बच्चे पटाखे फोड़ने को आतुर रहते हैं लेकिन यही पटाखे कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाते हैं ऐसी ही एक घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली में घटित हुई जहां एक 9 साल के बच्चे की पटाखा छोड़ने के दौरान स्टील का गिलास फूटने से बच्चे की मौत हो गई । इस घटना के बाद पुलिस पटाखा बेचने वाले दुकानदार की तलाश कर रही है ।

जानकारी के मुताबिक घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली केअलीपुर के बखताबरपुर इलाके की है ।मृतक प्रिंसदास (9)अपने माता पिता के साथ ऊं कॉलोनी में रहता था। उसके पिता प्राईवेट नौकरी करते हैं, जबकि मां खेतों में काम करती है। प्रिंस शांति निकेतन पब्लिक स्कूल मे कक्षा।2 मे पढ़ाई कर रहा था। स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि प्रिंस के माता- पिता अपने अपने काम पर चले गए थे। तभी इलाके की किसी दुकान से प्रिंस पटाखा खरीदा और दोस्तों के साथ खाली पड़े प्लॉट में चला गया। इसके बाद यहां पर वह पटाखा फोड़ने लगा। उसने स्टील का गिलास पटाखे के ऊपर रख दिया था।

पटाखा नहीं फूटने के कारण जब वह पटाखे को देखने गया, अचानक पटाखा फूट गया। तभी स्टील के गिलास के टुकड़े उसके शरीर में घुस गए, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुआ है कि आखिर बच्चे ने पटाखा कहां से लाया था। पुलिस बच्चे के दोस्तों से पता लगाकर दुकानदार को पकडऩे की कोशिश कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों में गलत तरीके से पटाखों की बिक्री हो रही है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम