मुंबई । विवादों में रही प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 2 द डार्क साइट एक फिर सुर्खियों मे रहि है अब एक बार फिर इस सीरिज के खिलाफ मुंबई करणी सेना की महिला अध्यक्ष ने मोर्चा खोलते हुए आक्रमक मूड में आ गई है । करणी सेना की महिला अध्यक्ष प्रोड्यूसर प्रकाश झा, बॉबी देओल, एम एक्स प्लेयर और अन्य लोगोंके खिलाफ बंगुर नगर पुलिस स्टेशन में अपने बयान दर्ज दर्ज अब कभी भी हो सकती हैं एफआईआर।
मुंबई की करणी ने प्रोड्यूसर प्रकाश झा पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस वेब सीरीज में संधू संतो के साथ साथ आश्रम जैसे पवित्र स्थान का नाम बदनाम किया है जिससे हिन्दू धर्म की भावना के ठेंस पहुची है।
मुंबई करणी सेना की महिला अध्यक्ष डॉ ऋचा सिंह देवल कहा कि प्रोड्यूसर प्रकाश झा जिन्होंने वेब सीरीज आश्रम द डार्क साइट रिलीस की है जिसका हम आज भी विरोध कर रहे हैं क्योंकि इस वेब सीरीज में अश्लीलता दिखाई गई है जो कि आश्रम में यह सब नही होता है वही दूसरी ओर साधु संतों का भी अपमान किया गया है जिसके देश के हिन्दुत्व को प्रकाश झा ने ठेस पहुंचाई है ।
वेब सीरीज होने पर भड़के हिन्दू और संधू संतो ने पूरे देश भर में वेब सीरीज आश्रम का विरोध किया और प्रकाश झा का पुतला दहन किया गया । डॉ ऋचा सिंह देवल ने कहा कि अगर हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो मुंबई करणी सेना तैयार है और हमने दो बार प्रकाश झा को लीगल नोटिस भेजा है । अगर प्रकाश झा ने वेब सीरीज आश्रम का नाम नही बदला तो उन्हें याद दिला दूं की दीपिका पादुकोण की मूवी पद्मावत के निर्माता संजय लीला भंसाली का क्या हश्र किया था।