प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और केन्द्र में प्रचण्ड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेंगीः डॉ. पूनियां

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

पुणे में प्रवासी राजस्थानी सर्वसमाज सम्मेलन को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने किया संबोधित

महाराष्ट्र और राजस्थान में एक साम्यता है, दोनों ही भूमि के वीर पुरूषों ने मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक आजादी, स्वाधीनता और देश के स्वाभिमान के लिए संघर्ष किया

पुणे। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने महाराष्ट्र के पुणे में प्रवासी राजस्थानी सर्वसमाज स्नेह मिलन सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें सभी 36 कौम के प्रवासी राजस्थानी शामिल हुए।

Prime Minister Shri Narendra Modi, the BJP government will be formed in Rajasthan, Gujarat, Maharashtra and the Center with a thumping majority: Dr. Poonia

डॉ. पूनियां ने अष्टविनायक गणपति जी महागणपति के दर्शन कर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं देश की तरक्की की कामना की। वीर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी वीरता को नमन किया।

Prime Minister Shri Narendra Modi, the BJP government will be formed in Rajasthan, Gujarat, Maharashtra and the Center with a thumping majority: Dr. Poonia

इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, महाराष्ट्र से भाजपा विधायक रमेश दादा, पाली जिलाध्यक्ष मंशाराम, भांड़ आश्रम सिरोही के राजू गिरी जी महाराज, प्रवासी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला इत्यादि भी उपस्थित रहे।
पुणे में प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. पूनियां ने कहा कि, पिछले कई दिनों से प्रवासी राजस्थानियों के कार्यक्रमों को लेकर प्रवास पर हूँ, जिसमें सूरत, बेंगलूरू, अहमदाबाद के बाद आज पुणे प्रवास पर आया हूँ।

राजस्थान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाते मेरी नैतिक जिम्मेवारी है कि पार्टी के विस्तार के लिए राजस्थान से लेकर अन्य राज्यों में जो प्रवासी भाई-बहन रहते हैं, उनके साथ मुलाकात और संवाद की निरंतरता हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि, जो प्रवासी राजस्थानी हैं, उनका महराष्ट्र की आर्थिक तरक्की में बड़ा योगदान है, अच्छी बात यह है कि तमाम प्रवासी बंधु राजस्थान के हैं वो अपनी जड़ों से और जन्मभूमि से जुड़े हैं, महाराष्ट्र और राजस्थान में एक साम्यता है, दोनों ही भूमि के वीर पुरूषों ने मुगलांे से लेकर अंग्रेजों तक आजादी के लिए संघर्ष किया, स्वाधीनता के लिए और देश के स्वाभिमान के लिए संघर्ष किया, इसलिए जब भी वीरता व शौर्य का प्रतीक बनता है तो महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी महाराज की प्रतिमूर्ति दिखती है, ऐसी शक्ति और भक्ति की धरती राजस्थान और महाराष्ट्र हैं।

इससे पहले मैं कर्नाटक, गुजरात में था और महाराष्ट्र में भी हम सब प्रवासी बंधु पार्टी के साथ और ज्यादा मुखरता से कैसे जुड़ें, आने वाले समय में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा की 2023 में मजबूत सरकार बनाएंगे, 2022 में गुजरात, 2024 में देश और महाराष्ट्र में भी भाजपा की प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान आपस में जुड़े प्रदेश हैं, इनमें साम्यता है, भाईचारा है और सदभाव है और आने वाले समय में महाराष्ट्र के लोग भी हमें चुनाव में मदद करेंगे। एक दूसरे से मिलकर हम लोग साथ चलेंगे और राज्यों के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/