पराली से होने वाले प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने की पांच राज्यों के साथ बैठक

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली। पराली प्रदूषण को लेकर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री ने इससे प्रभावित होने वाले दिल्ली समेत पांच राज्यों के मंत्रियों और सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पूसा इंस्टीट्यूट ने पराली को नष्ट करने के लिए नया शोध किया है। अब इस शोध का ट्रायल सभी राज्यों की हजारों एकड़ जमीनों पर होगा ताकि इसका लाभ दूसरे राज्यों को भी मिल सके। उन्होंने कहा कि बैठक में दिल्ली की आबोहवा और पराली से होने वाली दूषित हवा को कम करने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान को इस दिशा में तेजी से कदम उठाने को कहा है।


2019 में 182 दिन अच्छी रही दिल्ली की आबोहवा केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2016 के मुकाबले 2019 में स्वच्छ हवा वाले दिन की संख्या अधिक रही है। उन्होंने बताया कि 2019 में गुड एयर डेज की संख्या 182 थी, जबकि 2016 में यह संख्या 108 थी। वहीं, खराब हवा वाले दिनों की संख्या में भी काफी कमी आई है। मंत्री ने बताया कि 2016 में बैड एयर डेज की संख्या 246 थी जो 2019 में घटकर 183 रह गई। सभी राज्यों को दी नसीहत, कोरोना के मद्देनजर कम करें प्रदूषण केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर यह और भी जरूरी हो जाता है कि हम हवा को प्रदूषित होने से बचाए क्योंकि इसका सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर होता है। इसलिए यह गंभीर विषय बन गया है। इसलिए सभी राज्यों ने एक्शन प्लान तैयार किया है।


दिल्ली में 13 सबसे अधिक प्रदूषित स्थानउन्होंने बताया कि दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट हैं जहां तेजी से काम करने की जरुरत है। इन ह़ॉटस्पॉट में द्वारका, मायापुरी, मुंडका, रोहिणी, जहांगीरी, आरके पुरम शामिल हैं। हरियाणा सरकार को भी सोनीपत, पानीपत, झज्जर में काम करने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद और राजस्थान में भिवाड़ी में काम किया जाना है। सभी राज्यों को मिलकर इस दिशा में काम करना है। इसके साथ लोगों को भी अपनी ओर से सहयोग करना चाहिए। इस मीटिंग में दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, डीडीए एवं एनडीएमसी के अधिकारी शामिल हुए। 


हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम