पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

New Delhi। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर(Former captain and great batsman Sachin Tendulkar) कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona virus infected) हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर उक्त जानकारी दी।

 

सचिन ने ट्वीट किया, ”मैं पिछले काफी समय से लगातार कोरोना टेस्ट करा रहा था। साथ ही इस वायरस से बचने के लिए तमाम सावधानियां बरत रहा था। लेकिन आज सुबह मुझमें कोविड 19 के हल्के फुल्के लक्षण पाएं गए हैं। ऐसे में अब मैं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सभी उपाय कर रहा हूं और होम आइसोलेट का सहारा ले रहा हूं। इसके अलावा मेरे परिवार के सभी व्यक्ति बिल्कुल सुरक्षित हैं और उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।”

 

गौरतलब है कि सचिन ने रायपुर में हाल ही में सड़क सुरक्षा अधिनियम को जागरूक करने के लिए खेली गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का नेतृत्व किया था।

 

इस दौरान पिछले कुछ दिनों से सचिन लगातार अपनी कोरोना जांच करा रहे थे, लेकिन 27 मार्च को तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचने हेतु सावधानियों को पूरे तरीके से बरतने की अपील की है।

 

News Topic : Indian Cricket Team,Former captain and great batsman Sachin Tendulkar,Corona virus infected,Corona virus infected

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम