मैंगलूर/ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं यूपीए सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वर्तमान में राज्यसभा सांसद ऑस्कर फर्नांडीस का अभी उपचार के दौरान मंगलूर अस्पताल में निधन हो गया ।
ऑस्कर फर्नांडीस(80) समय से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था सिर की उनकी सर्जरी भी हुई थी आज उन्होंने उपचार के दौरान अभी अंतिम सांस ली।
फर्नांडिंस सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबी नेता माने जाते थे तथा पहली बार सन 1980 में उड़द की लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे और उसके बाद 1996 से लगातार इस सीट से सांसद चुने जा रहे थे।