
जयपुर/ प्रदेश के बारां जिले के भंवरगढ़ पुलिस ने बिहार से अपहरण करके लाई गई दो नाबालिग लड़कियों को हिरासत मे ले लिया और बाल कल्याण समिति के जरिय सखी केंद्र पहुंचा दिया तथा बिहार पुलिस को सूचित कर दिया है ।
दो बच्चियों की जबरन राजस्थान मे शादी कराए जाने की बात सामने आई है ।
थानाधिकारी के अनुसार बिलासगढ़ में 2 नाबालिग से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति उनकी जबरन शादी करवाना चाहता है। सूचना पर एएसआई लाल बहादुर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि बिहार के गया जिले के फतेहपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग 1 महीने पहले घर से सामान खरीदने के लिए बाजार जा रही थी।
इस दो युवकों ने उसका किडनैप कर लिया और पटना में एक महिला के पास छोड़ गए। इसी तरह भागलपुर निवासी 14 वर्षीय नाबालिग का भी किडनैप कर पटना में उसी महिला के पास छोड़ दिया। जहां से कुछ दिन पहले उनको किसी व्यक्ति के साथ कोटा भिजवा दिया। कोटा से उनको बिलासगढ़ निवासी हरिसिंह अपने साथ लेकर आ गया।
हरिसिंह दोनों नाबालिग की जबरन शादी करवाना चाहता था। पुलिस को मौके पर नाबालिग के अलावा कोई भी नहीं मिला।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस दोनों नाबालिग को मौके से डिटेन कर अपने साथ बारां लाई। दोनों नाबालिग से उनके परिवार की जानकारी आदि लेने के बाद उनको बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया, जहां उन्होंने आपबीती बताई।
इस बारे में बिहार के स्थानीय थानों में मामला दर्ज है। भंवरगढ़ पुलिस ने इसकी सूचना बिहार पुलिस को भी दे दी है, जो बारां पहुंचेगी। फिलहाल दोनों नाबालिग को सखी केंद्र में रखा गया है।