पीएम संसदीय कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, प्रदर्शन

Agnipath Protest: Congress is not getting the support of Agniveers in protest against Agneepath

वाराणसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के आह्वान पर सोमवार को महंगाई, पेट्रोल, डीजल की प्रतिदिन हो रही मूल्य वृद्धि, गुंडाराज के विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रविन्द्रपुरी स्थित क्रीं कुंड पर जुटे कार्यकर्ता पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए गुरूधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव करने के लिए आगे बढ़े तो मौके पर मौजूद फोर्स के साथ पुलिस अफसरों ने उन्हें रोक लिया।

इससे नाराज कार्यकर्ता कुछ देर तक अफसरों से नोकझोंक करने के बाद वहीं प्रदर्शन करने लगे। बाद में पुलिस अफसरों के समझाने बुझाने पर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।

धरना में शामिल पूर्व विधायक ने बताया कि प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के क्रम में यहां भी महंगाई, प्रदेश में गुंडाराज, अराजकता और सरकार की नीतियों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सारी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जनता की आवाज को मुखर करने का पुरजोर प्रयास कर रही है।

अराजकता, गुंडाराज, जंगलराज बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की जंग जारी है।

धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, शैलेन्द्र सिंह, महिला और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।

प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के क्रम में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने बजरडीहा क्षेत्र में जमकर प्रदर्शन किया।

प्रकोष्ठ के नेता मोहम्मद स्वालेह अंसारी के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजन, सरसों तेल, गैस सिलेण्डर की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला।

प्रदर्शन में मोहम्मद जुबैर,मुमताज़,राधे प्रजापति, हामिद सलमान, मो.इरशाद आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।