पास बुक में एट्री कराने बैंक में आए ग्राहक के गार्ड ने मारी गोली, मचा हड़कंप, गार्ड गिरफ्तार ,देखे वीडियो

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

बरेली/ बैंक में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाला कार्ड आज बैंक के लिए ही उस समय सिरदर्द बन गया जब रेलवे स्टेशन रोड स्थित बड़ौदा बैंक की शाखा मैं अपने खाते की पासबुक में एंट्री कराने आए एक ग्राहक को गार्ड में मामूली बात होने पर गोली मार दी बैंक में अचानक हुई फायरिंग से एक बार तो हड़कंप मच गया।

लेकिन इससे ज्यादा शर्मनाक बात यह थी कि बैंक के किसी भी कर्मचारी व अधिकारियों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने की जरूरत समझी और ना ही उसके परिजनों को सूचना देने की जहमत उठाई गोली मारने के बाद गार्ड अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय उल्टा और दादागिरी से यह बोल रहा था

की गोली पर हमारी सीने में माननी चाहिए थी घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बैंक के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

गोली लगने से जख्मी हुए राजेश उत्तर रेलवे के टेलीकॉम विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी प्रियंका राठौर का अनुसार राजेश सुबह ड्यूटी से लौटकर घर आए तो बोले कि पासबुक में एंट्री करवाने बैंक जाना है।

वह सुबह घर से निकले तो मास्क लगाना भूल गए थे। बैंक में घुसते ही गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा (45) ने उन्हें रोका और मास्क लगाने के लिए कहा। राजेश दोबारा बैंक से नीचे उतरे और गाड़ी से मास्क लेकर बैंक पहुंचे। लेकिन गार्ड ने उन्हें दोबारा से यह कहकर रोक दिया कि पासबुक एंट्री अब लंच के बाद होगी।

राजेश बार-बार कहते रहे कि उन्हें सिर्फ पासबुक एंट्री करवानी है, ज्यादा कुछ काम नहीं है। इसी बात पर थोड़ी सी बहस बढ़ी और गार्ड ने बंदूक उठाकर गोली मार दी। गोली राजेश के पैर में लगी है। प्रियंका ने बताया कि राजेश बैंक में ही घायल पड़े रहे लेकिन किसी ने उन्हें उठाया तक नहीं। न परिजनों को सूचना दी गई न पुलिस को।

घर वालो को बेटी द्वारा राजेश को फोन करने पर ही पता..

राजेश की बेटी ने सुबह जब पापा को फोन किया तो लहुलुहान राजेश ने कराहते हुए फोन उठाया। राजेश ने कहा कि उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड ने गोली मार दी है। यह सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। पत्नी प्रियंका भागते भागते बैंक पहुंची। वहां पर राजेश जख्मी हालत में पड़े हुए थे। उन्होंने किसी तरह पुलिस को सूचना दी तब तक रेलवे के अन्य कर्मचारी भी बैंक पहुंच गए।

गोली तो तेरे सीने में मारनी थी मुझे

कर्मचारियों की माने तो गार्ड गोली मारने के बाद भी अपनी जिद पर अड़ा रहा। वह राजेश से बोलता रहा कि तेरे पैर में नहीं बल्कि सीने में गोली मारनी चाहिए थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।

घायल राजेश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उनके पैर की हड्डी टूटी हुई बताई जा रही है। फिलहाल, ऑपरेशन के लिए ले जाया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम