गरीब की अंतिम छोर तक समाज सेवा करना ही पंडित दीनदयाल जी के सपनों को साकार करना होगा – सी.आर. चौधरी

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

इंदौर/ पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय ने अपने जीवन काल में गरीबों की सेवा के लिए ही राजनीति में एक मूल आधार बनाया, उनका जीवन अंतिम छोर तक जाने का था, सभी कार्यकर्त्ता सेवा करेंगे, सभी पंडित दीनदयाल जी के सपनों को साकार करेंगे ।

पंडित दीनदयाल विचार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. आर. चौधरी ने पंडित दीनदयालउपाध्याय विचार संघ की मध्य प्रदेश के इंदौर मे आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा । पंडित दीनदयाल गरीबों के लाल थे गरीबों की चिंता के कारण ही अंत्योदय योजना जैसे लक्ष्य उन्होंने निर्धारित किए. वर्तमान की भारत सरकार ने 2014 में सरकार बनाते समय पहली ही बैठक में मोदी जी ने पंडित दीनदयाल जी के सपनों को साकार करने के लिए पहली ही बैठक में कहा हमको दलित, गरीब, वनवासी समाज के अंतिम कड़ी तक सेवा करनी है.और आज विभिन्न योजनाओं के द्वारा उनके सपनो को साकार कर रहे हैं. पंडित दीनदयाल विचार उपाध्याय संघ के कार्यकर्ता भी गरीबों की सेवा करें।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार संघ की राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भावना शर्मा ने उदघाटन सत्र कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन स्वामी परमहंस डॉक्टर अवधेश गिरी जी महाराज,राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, संगठन के महामंत्री बद्रीलाल सोमानी और संगठन महामंत्री भावना शर्मा ने भारत माता की और पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।

इस अवसर पर स्वामी परमहंस डॉक्टर अवधेश गिरी जी महाराज ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा नर सेवा ही नारायण सेवा, सभी को गरीबों की सेवा चाहिए. गरीबों को उध्दार से ही भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा.देशभर से पधारे सभी पदाधिकारी गण गरीबों की सेवा से पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के सपनों को साकार करें।

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने भी इस अवसर पर कहा समाज के अंतिम छोर तक हमें सेवा करनी है दीनदयाल जी के सपनों को हमें सब सबको मिलकर साकार करना है.पांडिचेरी के प्रदेश अध्यक्ष एस.बाबू ने पांडिचेरी की शाल ओढ़ाकर अतिथियों का सम्मान किया, तमिलनाडु के पिल्लाईऔर श्रीनिवासन ने भी तमिलनाडु की शाल ओढ़ाकर अतिथि का सम्मान किया, राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष रामसहाय प्रजापति ने भी किशनगढ़ की विश्व प्रसिद्ध चित्रकारी “बणी-ठणी” का चित्र सभी अतिथियों को भेंटकर स्वागत किया, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र दीवान और प्रवीण शर्मा ने भी छत्तीसगढ़ की कोसा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया, उत्तर प्रदेश प्रयागराज से भी प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता और त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन पंडित दीनदयाल विचार संगठित संघ, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीदास जी मिश्रा ने किया.मंचासीन अथितियों का स्वागत कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष पूजा केथ, बंगाल प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा, तेलगाना प्रदेश की अध्यक्ष एम. प्रगति ने पुष्पहार भेंट करके किया। कार्यक्रम के अंत मे भीलवाडा राजस्थान निवासी राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीलाल सोमानी ने सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम