पाकिस्तानी गोलीबारी में एक लांस नायक शहीद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
लांस नायक करनैल सिंह


पुंछ/ बलवान सिंह। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में बुधवार देर रात को एक बार फिर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है। भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया।

पाकिस्तान की ओर से जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर की नियत्रंण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान नियत्रंण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार शैल दागे। भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया। इस दौरान कृष्णा घाटी में लांस नायक करनैल सिंह घायल हो गए। उसे तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को ही पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की। इससे पहले पाक सेना ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को पूरी  रात रुक.रुककर गोलाबारी की। इस गोलीबारी में भारतीय क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में मंगलवार को भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। इसमें पाकिस्तानी सेना का एक कैप्टन समेत तीन सैनिक मारे और छह घायल हो गए थे। इस दौरान उनकी चार चौकियां पूरी तरह तबाह हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम