पाकिस्तान सुगल उठा,गर्वनर हाउस,सेना मुख्यालय पर कब्जा,मार्शल ला की संभावना,इंटरनेट व सारे सोशल मीडिया बंद

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से आग में सुलग उठा है और देश भर में हिंसक घटनाएं लगातार कल से हो रही है।

हिंसक घटनाओं को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है सोशल मीडिया के सारे प्लेटफार्म बंद कर दिए गए हैं। तथा प्रदर्शनकारियों ने गवर्नर हाउस और सेना मुख्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी करते हुए कब्जा करने की सूचना है।

पाकिस्तान में हालात इस कदर बिगड़ चुके और बेकाबू हो गए है की वहां पर मार्शल ला लगाने की संभावनाएं अधिक हो गई है। वहीं दूसरी ओर इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट द्वारा भी सही ठहराए जाने से इमरान खान और उसके समर्थकों को जबरदस्त झटका लगा है ।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कल हाई कोर्ट के अंदर से पैरामिलिट्री द्वारा गिरफ्तारी करने के बाद से ही उनकी पार्टी पीटीआई ने देशभर में विरोध और हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया है जो लगातार जारी है उग्र होते हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए ।

पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं टि्वटर ब्रॉडबैंड सेवा व्हाट्सएप और फेसबुक सहित सारे सोशल मीडिया साइट्स को बंद कर दिया गया है तथा पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगा दी गई है।

इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पार्टी पीटीआई कल हाई कोर्ट पहुंची थी और अदालत से मांग की थी कि पूर्व प्रधानमंत्री खान को रिहा किया जाए।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सभी अधिकारियों को तलब करते हुए सुनवाई शुरू की और हाईकोर्ट ने देर रात तक इमरान खान की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कोई राहत नहीं दी।

खान की गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान में गृह युद्ध के हालात बन गए हैं। खान के समर्थक ने सेना और सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई की अपील के बाद भी खान के समर्थक हिंसा पर उतारू है और इमरान खान की रिहाई आजादी के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आगजनी व हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं ।

लाहौर में गवर्नर हाउस में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी कर दी गई तथा कोर कमांडर हाउस में हमला कर दिया है । खान के समर्थकों ने सेना के अधिकारी से जुड़ी इमारत में भी तोड़फोड़ करके दी तथा पाकिस्तानी सेना के मेजर फैसल नजीर के खिलाफ आग उगल रहे हैं।

रावलपिंडी में सेना के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ कर दी तथा पाकिस्तानी एयर फोर्स के मियांवाली एयर बेस पर भी खान समर्थकों ने हमला कर दिया है और डमी विमान को आग के हवाले कर दिया पेशावर में एक रेडियो स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया गया है ।

ISI मुख्यालय को फूंका

सूत्रो के अनुसार एशिया का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस ISI के मुख्यालय में विद्रोहियों के हमला कर दिया तथा कश्मीर के लिए भारत विरोधी कार्यक्रम करने वाले प्रोपगैंडा रेडियो चैनल रेडियो पाकिस्तान के दफ्तर को भीड़ ने फूंका

देशभर में हिंसक प्रदर्शन और बिगड़ते हालात तथा ग्रह युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए देश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है ।

सूत्रों के अनुसार अगर पाकिस्तान में सेना ने और सख्ती की तो हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं तथा वहां पर मार्सेल्ला लगाने की संभावनाएं है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम