सीएम ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर कल हनुमान चालीस के पाठ का सासंद व उनके विधायक पति ने किया ऐलान, ह॔गामे के आसार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

मुंबई/ महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर चल रही सियासत और तनाव का माहौल बना हुआ है । राज ठाकरे द्वारा आगामी 3 मई तक महाराष्ट्र की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी है और इसी चेतावनी के बीच निर्दलीय विधायक तथा उनकी सांसद पत्नी ने 23 अप्रैल को मुंबई में मुख्यमंत्री के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान कर इस तनाव को बढ़ा दिया तथा महाराष्ट्र सरकार कि मुश्किल है खड़ी कर दी है।

अमरावती संसदीय सीट से सांसद नवनीत राणा और अमरावती विधानसभा से ही उनके पति निर्दलीय विधायक रवि राणा ने मुंबई आकर 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है । सांसद श्रीमती राणा और विधायक रवि राणा के इस ऐलान से महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है और इससे बांद्रा इलाके में कल कुछ भी हंगामा हो सकता है।

निर्दलीय विधायक रवि राणा ने आशंका जताई है कि पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश करेगी क्योंकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जिनके पास पुलिस महकमा है सांसद श्रीमती नवनीत राणा ने कहा की उन्होंने तो मुख्यमंत्री से हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्होंने नहीं दी और हम अब अपने समर्थकों के साथ उनके निवास मातोश्री के बाहर शांतिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

इसको लेकर हमारे को शिवसैनिकों ने धमकी भी दी है कि अगर मुंबई में आए तो वापस पैरों पर चलकर नहीं जाएंगे इस धमकी के जवाब में सांसद श्रीमती नवनीत राणा ने कहा कि वह देखना चाहती है कि भगवान हनुमान जी के भक्तों पर जो उनका सच्चे मन से पाठ करना चाह रहे हैं शिवसैनिक का बिगाड़ सकते हैं क्या ?

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम