न्यूजीलैंड में 8.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के उत्तर पूर्वी तट पर गुरुवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 8.1 मापी गई है। साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की ओर से कहा गया है कि न्यूजीलैंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में कर्माडेक द्वीप क्षेत्र के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 8.1 मापी गई है। तटीय इलाके के पास रहनेवाले लोगों को तत्काल ऊंची जगहों पर ले जाने को कहा गया है।

एजेंसी की ओर से कहा गया है कि भूकंप के झटके कई इलाकों में महसूस नहीं किए गए हैं लेकिन इन जगहों को खाली करना बहुत जरूरी है। साथ-साथ स्थानीय सिविल डिवेंस अथॉरिटी के आदेशों का पालन करने और कोरोना की स्थिति को देखते हुए 2 मीटर की दूरी का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की बात नहीं की गयी है।

प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहा है कि उम्मीद करती हैं कि सब ठीक होंगे। विशेषकर पूर्वी तट पर जहां पर भूकंप के झटके अधिक तेजी से महसूस किए गए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम