अब दिल्ली सरकार एपीजे स्कूल के अधिग्रहण पर कर रही है विचार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों (Delhi Govt Private Schools) को लेकर बेहद सख्त दिखाई दे रही है। सरकार ने दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय में स्थित एपीजे स्कूल (APJ School) का अधिग्रहण (takeover) करने पर विचार कर रही है।

सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते काफी दिनों से स्कूल प्रशासन( School Administration) पर अभिभावक( Guardian) लगातार फीस की मनमानी का आरोप लगा रहे थे।

इसके अलावा स्कूल में कई अनियमितता भी पाई गई थीं। जिसके चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अब दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय में स्थित एपीजे स्कूल (APJ School) को अधिग्रहण (takeover) करने का फैसला कर सकती है।

इससे पहले अनियमितता को लेकर दिल्ली सरकार पंजाबी बाग में स्थित एक निजी स्कूल को टेकओवर कर चुकी है। इस स्कूल को लेकर अभिभावकों की शिकायत थी कि स्कूल बच्चों से मनमानी फीस वसूल रहा है।

स्कूल द्वारा बच्चों को जानबूझकर परीक्षा में फेल कर दोबारा उसी क्लास में पढ़ने को मजबूर किया जा रहा है। सरकार ने अभिभावकों के शिकायतों को ध्यान देते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया था।

वहीं जांच कमेटी ने स्कूल के कामकाज में अनियमितता पाई और रिपोर्ट में बताया कि स्कूल को लेकर विभाग को अभिभावकों के से जो शिकायतें मिली थी वह सही है।

वहीं कमेटी ने रिपोर्ट देने के बाद स्कूल मैनेजमेंट (school management) को अपने पक्ष रखने का मौका दिया गया, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट कोई जवाब नहीं दे पाया था।

Delhi Govt Private Schools,APJ School,takeover,School Administration,Guardian

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.