राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे के वेटलिफ्टरों ने जीते तीन पदक

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

लखनऊ। पटियाला में हुई राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप(National Weightlifting Championship) में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ में कार्यरत वेटलिफ्टरों ने एक रजत समेत तीन पदक(weightlifters won three medals) जीत लिये।

पदक जीतने के बाद लखनऊ के डीआरएम कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। लोगों ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाईयां दीं और लखनऊ लौटने के बाद सम्मान समारोह करने का भी फैसला किया गया।

डीआरएम कार्यालय लखनऊ में तैनात पूजा गुप्ता ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की हेड टीसी अन्तर-राष्ट्रीय वेटलिफ्टर व ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल की पदक विजेता स्वाति सिंह ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। डीआरएम कार्यालय की बीएन ऊषा ने 87 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

इन पदक विजेताओं को पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक डा. मोनिका अग्निहोत्री, सीनियर डीसीएम व मंडल क्रीड़ाधिकारी अम्बर प्रताप सिंह एवं क्रीड़ासचिव बीआर वरूण ने बधाई दी। बीआर वरूण ने बताया कि लखनऊ लौटने पर इन वेटलिफ्टरों का सम्मान किया जाएगा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.