नक्सलियों ने दो आरक्षक पर किया हमला, पलटवार से भागे नक्सली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

सुकमा, (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभाव‍ित सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोंगडम में गुरूवार  सुबह आरक्षक सोयम कन्ना व आरक्षक सोयम रमेश अपने बड़े पिताजी के क्रियाकर्म में शामिल होने गये थे, यहां नक्सलियों ने दो सहायक आरक्षकों पर अचानक हमला कर दिया। जवानों ने भी ग्रामीणों की मदद से जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों को मौके से खदेड़ दिया है। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण वेशभूषा में पहले से मौजूद 04 नक्सलियों ने गुरूवार सुबह आरक्षक सोयम कन्ना व आरक्षक सोयम रमेश के ऊपर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने खतरे को भांप लिया और जवानों के पलटवार करने से चारों हमलावर नक्सली फरार हो गये। जवानों पर हमला करने की नीयत से नक्सली देसी पिस्टल व तीर धनुष से लैस थे। इससे पहले कि नक्सली कुछ नुकसान पहुंचाते जवानों ने देसी पिस्टल व तीर धनुष को अपने कब्जे में ले लिया और ग्रामीणों की मदद से नक्सलियों पर हमला कर उन्हें भागने को मजबूर कर दिया।


सुकमा एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि जवानों द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को गम्भीर चोट आयी है और वो मौके से फरार हो गए। इस घटना में जवानों को मामूली चोट आयी है और उनका उपचार कोंटा हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम