निष्पक्ष चुनाव के लिए कलेक्टर-एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

अशोकनगर, (हि.स.)। अशोकनगर आरक्षित सीट पर निष्पक्ष चुनाव न होने और आचार संहिता उल्लंघन न रोकने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी को हटाने सोमवार को कांग्रेसियों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कांग्रेस द्वारा दिए ज्ञापन में कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे आरोप लगाया है कि अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाईं जा रहीं हैं। आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह द्वारा आचार संहिता नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं जा रहीं है तथा जिला प्रशासन भी भाजपा के दबाव में खुलेआम पार्टी का प्रचार कर रहा है और अधीनस्थ कर्मचारियों को भाजपा का प्रत्याशी को चुनाव जिताने का जा रहा है। आरोप लगाते हुए का गया है कि इसी पक्षपात पूर्ण रवैये के कारण आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है। और यहां विधानसभा चुनाव निष्पक्ष होना संभव नहीं है।


कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे का कहना है कि जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा द्वारा किसी भी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। तथा शिकायतों पर दोषी अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है, जिसके कारण मतदाता भय ग्रस्त हैं और सारे अन्यायों के बावजूद मौन हैं। आरोप में कहा गया है कि शहर में बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ शासकीय योजनाओं की जानकारी देते बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं। जिन्हें हटाने की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वेदांत भवन में पंचायत सचिवों की बैठक लेने वाले भाजपा प्रत्याशी जजपाल को मौके से जाने दिया गया और उल्टा पुलिस संरक्षण प्रदान किया गया। 


कांग्रेस द्वारा आरोप में कहा गया कि विगत रविवार को भाजपा प्रत्याशी द्वारा कस्तूरी गार्डन में त्रिलोकपुरी और बरखेड़ी के रहवासियों को भोजन कराकर मत प्रभावित करने की कोशिश की गई, जिसकी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस तरह अनेकों शिकायतें कांग्रेस द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को की गई पर काई कार्रवाई नहीं की गई। उक्त आरोपों को लेकर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कलेक्टर अभय वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी रवि मालवीय को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग कांग्रेस द्वारा की गई। इस मौके पर कांग्रेस द्वारा जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की गई। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम