निकिता मर्डर केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, तौसीफ को मुहैया कराए थे हथियार

liyaquat Ali
2 Min Read
FILE PHOTO -निकिता
फरीदाबाद। बीते सोमवार को दिन-दहाड़े हुई छात्रा की हत्या के मामले में शामिल एक और आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नूंह से आरोपी अजरू को गिरफ्तार किया है। अजरू ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को हथियार मुहैया कराए थे। निकिता हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है। पहले पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था वहीं इस मामले में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए भी दर्जनों जगह छापेमारी की गई, जिसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी अजरू को भी दबोच लिया। इस मामले में अब तक कुल तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से घटना में प्रयोग की गई गाड़ी व कट्टा भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई थी।
वहीं निकिता हत्याकांड में लव जिहाद का एंगल जुडऩे के कारण सरकार ने इस पूरे केस की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी थी और एसआईटी का एसीपी क्राइम अनिल कुमार नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि डीएलएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार, संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह, एएसआई कप्तान और हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार को शामिल किया गया है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.