
नई दिल्ली/ जयपुर/ राजस्थान सरकार के पावरफुल मंत्री महेश जोशी के पुत्र के खिलाफ नई दिल्ली के सदर थाना पुलिस में पत्रकार युवती द्वारा लगाए गए रेप और उत्पीड़न के मामले की जांच अब राजस्थान पुलिस नहीं दिल्ली की सदर थाना पुलिस ही करेगी और जोशी के आरोपी पुत्र रोहित जोशी को दिल्ली पुलिस अब कभी भी गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान आ सकती है?
विदित है की दिल्ली की पत्रकार युवती(23) ने राजस्थान सरकार में गहलोत के खासम खास और पावरफुल जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर नशीला पेय पिलाकर उसके न्यूड पर अश्लील फोटो उतारने कर उसके साथ रेप करने और न्यूड अश्लील वीडियो व फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर अलग-अलग जगह रेप करने तथा गर्भवती होने पर उसका अबॉर्शन कराने और और नेचुरल सेक्स करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली की सदर थाना पुलिस में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 377, 366, 312, 506 ,509 में f.i.r. संख्या 338 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था इस मुकदमे को लेकर राजस्थान की सियासत काफी गरमा गई और मामला अभी हॉट बना हुआ है।
मंत्री पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस में दिल्ली के हिंदू राव हॉस्पिटल में मेडिकल करवा लिया था और अब 164 के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। मेडिकल रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने पहले जीरो नंबर की एफ आई आर दर्ज कर उसे सवाई माधोपुर राजस्थान भेजने की प्रक्रिया शुरू की थी क्योंकि पहले प्रथम बार रेप की घटना युवती के साथ सवाई माधोपुर में होना सामने आया था इस कारण लेकिन अब दिल्ली की सदर थाना पुलिस ने अपने यहां मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीनस्थ है और केंद्र में भाजपा की सरकार है इसलिए इस मौजूदा मामले में राज्य की हालत को देखते हुए मंत्री महेश जोशी से लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का प्रभाव काम नहीं करेगा। विदित है कि पीड़िता ने दिल्ली पुलिस को दी गई रिपोर्ट में मंत्री महेश जोशी से जान का खतरा बताते हुए उनके प्रभाव के कारण राजस्थान में निष्पक्ष जांच पर आशंका जताई थी । लेकिन अब इस मामले में राजस्थान पुलिस का कोई दखल नहीं होगा इससे मंत्री महेश जोशी के आरोपी पुत्र रोहित जोशी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है सूत्रों के अनुसार दिल्ली की सदर थाना पुलिस पीड़िता युवती के 164 के बयान के बाद कभी भी राजस्थान आकर मंत्री महेश जोशी के आरोपी पुत्र रोहित जोशी को गिरफ्तार कर सकती है